Betul News – बैतूल | एफएसटी टीम गुदगांव एवं भैंसदेही पुलिस की संयुक्त टीम ने सोना एवं चांदी के आभूषण कीमत 12,30,000 रू. के जब्त किये हैं। यह कार्यवाही एफएसटी टीम एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने की।
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul News | शिविर में 152 लोगो ने किया रक्तदान
एसपी निश्चल झारिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति कमला जोशी तथा एसडीओपी भैंसदेही भूपेन्द्र सिह मौर्य, एसडीएम भंैसदेही शैलेन्द्र हनोतिया, तहसीलदार भैंसदेही चन्द्रपाल इवनाती के निर्देशन एवं थाना प्रभारी भंैसदेही सुश्री अंजना धुर्वे के नेतृत्व में थाना भैंसदेही क्षेत्रान्तर्गत एफएसटी टीम गुदगांव एवं थाना भैंसदेही पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम सावलमेढ़ा के पास जडवाली ढ़ाबा के सामने 9 अप्रैल को ग्राम सांवलमेढ़ा की ओर से परतवाड़ा रोड पर आ रही एक सफेद रंग की कार को रोक कर चैकिंग की। कार की पीछे डिग्गी में रखे बेग से 20 ग्राम सोना कीमत 1 लाख 30 हजार एवं 13949 ग्राम चांदी कीमत 11 लाख कुल कीमत 12 लाख 30 हजार रूपये मिले जिसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं पाये जाने से विधिवत जप्त किया गया।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भैसदेही सुश्री अंजना धुर्वे, एफएसटी प्रभारी शैलेन्द्र घोगरकर (कार्यपालिक मजिस्ट्रेट), उनिरीक्षक फतेबहादुर सिंह, हवलदार 517 मुन्नालाल बर्डे, हवलदार 148 पंजाबरावप परते, आरक्षक 490 नारायण जाट, आरक्षक.683 नरेन्द्र ढोके, आरक्षक 426 मनोज इवने की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
- ये खबर भी पढ़िए :– Betul News | दानापुर एक्सप्रेस से गिरकर घायल हुआ यात्री
Leave a comment