गाली गलौच कर जान से मारने की दी धमकी,कार्यवाही नहीं होने से अवकाश पर गए लाइनमेन
मुलताई – Betul News – बिजली चोरी पकडऩे के लिए दतोरा गए बिजली कर्मचारियों(MPEB Emplyoes) के दल पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इधर परेगाव रोड पर एक लाइनमैन के साथ भी जमकर अभद्रता हुई है। उसके साथ गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी गई है। दोनों ही मामलों में पुलिस को बिजली कंपनी द्वारा शिकायत की गई थी, लेकिन दोनों ही मामले में कोई कार्यवाही नहीं होने से आज सभी लाइनमैन सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। जिसके कारण नगर के कई क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था बिगड़ी हुई है।
30 लाइनमेनों ने लिया अवकाश(Betul News)
बिजली कंपनी(Electricity Company) के जेई एनके रंगडाले ने बताया कि अभी तक उनके पास 30 लाइनमेनो(Lineman) द्वारा अवकाश का आवेदन दिया जा चुका है। चन्दोरा में उपचुनाव होना है, वहां पर बिजली व्यवस्था बंद है,लेकिन उनके पास लाइनमैन नहीं है। इधर मुलताई के भी कई क्षेत्रों में बिजली के तार टूटे हुए हैं, जिन्हें सुधारना है लेकिन लाइनमैन काम करने को तैयार नहीं है। सभी की मांग है कि जब तक हमला करने वाले वालों एवं अभद्रता करने वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज नहीं की जाएगी। तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे।
Also Read – MP Government Calendar 2023 – मध्य्प्रदेश शासन के कैलेंडर में नजर आया बैतूल, जिले का बढ़ा गौरव
हेमराज सोलंकी ने किया हमला(Betul News)
जेई ने बताया कि वह पूरे दल के साथ ग्राम दतोरा में बिजली चोरी की शिकायत पर जांच करने पहुंचे थे, लेकिन वहां पर हेमराज सोलंकी एवं कुछ लोगो द्वारा दल पर हमला कर दिया गया। इधर पारेगाव रोड पर लैनमेंबक साथ विवेक मोहने द्वारा गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई है। दोनों ही मामलों के थाने में शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिससे कि सभी बिजली कर्मचारी आक्रोशित हैं एवं सामूहिक अवकाश पर चले गए है।
Leave a comment