450 पत्र स्पीड पोस्ट भेजकर सीएम को याद दिलाया संकल्प
बैतूल – Khoon Se Likha Letter – अनिश्चितकालीन हड़ताल के 20 वें दिन मंगलवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने धरना स्थल पर अपने रक्त से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रदर्शन किया है। इस दौरान लगभग 450 पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित कर मांगों को अति शीघ्र पूर्ण किए जाने का आग्रह किया है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ.गोविंद साहू ने बताया अन्य राज्यों की भांति संविदा कर्मियों को नियमित किए जाने, 90 प्रतिशत वेतन देने सहित अन्य मांगों को लेकर जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी पिछले 20 दिनों से जिला उद्योग कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल पर है।
स्वास्थ्य व्यवस्था हो रही प्रभावित(Khoon Se Likha Letter)
हड़ताल पर जाने से जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है, जहां एक ओर कर्मचारी अपनी मांगों का निराकरण किए जाने के लिए अड़े है, वहीं अभी तक सरकार की ओर से आश्वासन के अलावा हड़ताल को खत्म करने के लिए कोई ठोस निर्णय नहीं लिए गए है। कोषाध्यक्ष दीपक झारिया ने बताया धरनारत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी प्रतिदिन नए-नए तरीकों के माध्यम से प्रदर्शन कर सरकार का मांगों के प्रति ध्यानाकर्षण करवा रहे हैं।
Also Read – MP Government Calendar 2023 – मध्य्प्रदेश शासन के कैलेंडर में नजर आया बैतूल, जिले का बढ़ा गौरव
मामा नियमित करो का लिखा संदेश(Khoon Se Likha Letter)
मंगलवार को धरना स्थल पर संविदा कर्मियों ने अपने हाथों से सीरीज के जरिए खून निकाला और इस खून से पोस्टल कार्ड पर अपनी 2 सूत्रीय मांगों का मजमून लिखा। इस दौरान संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा यदि अब भी मांगों को सरकार द्वारा पूर्ण नहीं किया गया, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश में कार्यरत 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल पर चले गए हैं।
Leave a comment